×

काबुल में आत्मघाती हमला, 4 मरे, कई घायल

Aditya Mishra
Published on: 31 Oct 2018 1:50 PM IST
काबुल में आत्मघाती हमला, 4 मरे, कई घायल
X

काबुल: अफगानिस्तान में बुधवार को पुल चरखी जेल के पास आत्मघाती हमले में कई लोग मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी खामा प्रेस के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने जेलकर्मियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, करीब चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

मृतकों की संख्या को लेकर विरोधाभासी रिपोर्टे हैं क्योंकि एक अन्य अधिकारी ने मृतकों की संख्या सात बताई है और कहा कि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फिलहाल किसी भी व्यक्ति या आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें...तालिबान के हमले में 6 अफगान पुलिसकर्मी मारे गए

ये भी पढ़ें...काबुल: सरकारी मंत्रालय की बिल्डिंग पर हुआ आत्मघाती हमला, 8 की मौत

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story