×

अफगानिस्तान में आतंकवादी हमला, 5 पुलिसकर्मियों की मौत, 20 घायल

By
Published on: 19 Jun 2017 9:16 AM IST
अफगानिस्तान में आतंकवादी हमला, 5 पुलिसकर्मियों की मौत, 20 घायल
X

काबुल: पूर्वी अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में पांच पुलिसकर्मियों सहित छह आत्मघाती हमलावर ढेर हो गए, जबकि 20 लोग घायल हो गए।

अफगानिस्तान के अब्दुल वली शाही के उपगवर्नर ने रविवार को बताया कि तालिबान विद्रोहियों ने गारदिज में अफगान नेशनल पुलिस (एएनपी) के मुख्यालय के सामने वाले गेट के पास कार में विस्फोट कर दिया।

इस विस्फोट में पास का पुलिस थाना और एक प्रशिक्षण केंद्र भी नष्ट हो गया।

शाही ने इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों के मारे जाने जबकि 15 के घायल होने की पुष्टि की है।

तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने ईमेल बयान जारी कर इस हलमे की जिम्मेदारी ली है।



Next Story