×

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बांग्लादेश दौरा सितंबर में, तारीख तय नहीं

Rishi
Published on: 9 Aug 2017 4:16 PM IST
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बांग्लादेश दौरा सितंबर में, तारीख तय नहीं
X

ढाका : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बांग्लादेश-भारत संयुक्त सलाहकार आयोग (जेसीसी) की चौथी बैठक में हिस्सा लेने के लिए सितंबर के पहले पखवाड़े में ढाका जाएंगी। ढाका ट्रिब्यून की रपट के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रृंगला ने सोमवार को ढाका में एक बैठक के दौरान बांग्लादेश के विदेश मंत्री शाहिदुल हक को सुषमा के दौरे के बारे में सूचित किया।

अभी दौरे की अंतिम तारीख तय नहीं है। यह सुषमा स्वराज की बांग्लादेश की दूसरी यात्रा है।

ये भी देखें:अनहोनी को दावत! शरीफ सुरक्षा चिंताओं को दरकिनार कर सड़क मार्ग से चले लाहौर

जेसीसी बैठक में इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों के क्रियान्वन और प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

समाचार पत्र ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा कि दोनों पक्ष सुषमा के दौरे की अंतिम तिथि तय करने पर काम कर रहे हैं। सितंबर के दूसरे पखवाड़े में वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेंगी।

बांग्लादेश आम चुनाव के बारे में श्रंगला ने संवाददाताओं से कहा, "हम सभी लोकतांत्रिक हैं। हम सभी को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर भरोसा है।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story