×

व्हाइट हाउस के पास से संदिग्ध गिरफ्तार, बरामद किए गए 9 हथियार

By
Published on: 26 Sept 2017 3:33 AM
व्हाइट हाउस के पास से संदिग्ध गिरफ्तार, बरामद किए गए 9 हथियार
X

वाशिंगटन: वाशिंगटन पुलिस ने सोमवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। इस संदिग्ध की कार से नौ हथियार बरामद किए गए हैं। यह संदिग्ध एक पूर्व पुलिसकर्मी था, जो व्हाइट हाउस के पास पेशाब कर रहा था।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने किया युद्ध का ऐलान, उड़ा देंगे यूएस बॉम्बर : उत्तर कोरिया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि संदिग्ध की पहचान 37 वर्षीय टिमोथी जोसेफ बेट्स के रूप में की गई है, जो टेनीसी का रहने वाला है। उस पर अवैध रूप से हथियारों को रखने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें: ‘परमाणु युद्ध न हो, इसके लिए अमेरिका हरसंभव प्रयास करेगा’

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया सेवा अधिकारी ने बेट्स को व्हाइट हाउस के पास रविवार को पेशाब करते देखा और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने उत्तर कोरिया सहित 8 देशों पर अमेरिका में एंट्री पर लगाया बैन

अधिकारियों ने जब बेट्स से बात की तो उसने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में व्हाइट हाउस में एडमिरल माइक रोजर्स और जनरल जिम मैट्टिस से मिले आया था।

यह भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमानों को अमेरिका देगा 3.2 करोड़ डॉलर की सहायता राशि

मेम्फिस पुलिस विभाग के प्रवक्ता लुइस ब्राउनली ने बताया कि बेट्स शहर के पुलिसबल में था और उसने 2013 में पुलिसबल की नौकरी छोड़ दी थी।

-आईएएनएस

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!