×

सिडनी के स्कूल की कक्षा में घुसी कार, दो बच्चों की मौत

Gagan D Mishra
Published on: 7 Nov 2017 4:51 PM IST
सिडनी के स्कूल की कक्षा में घुसी कार, दो बच्चों की मौत
X
सिडनी के स्कूल की कक्षा में घुसी कार, दो बच्चों की मौत

सिडनी: सिडनी में मंगलवार को एक कार के प्राथमिक स्कूल की एक कक्षा में घुसने से आठ साल के दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बीबीसी की खबर के मुताबिक, ग्रीनएकर के उपनगर में बंकसिया रोड पब्लिक स्कूल में हुए इस हादसे में तीन लड़कियां भी घायल हुई हैं।

अधिकारियों ने कहा कि हादसे के वक्त कक्षा में मौजूद 19 से अधिक बच्चों की चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की।

कार चालक 52 वर्षीय महिला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। अधिकारियों ने कहा उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि यह घटना जान बूझकर की गई है। यह हादसा लग रहा है।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story