×

सीरिया हमले में 21 मरे, किसी आंतकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

suman
Published on: 22 May 2017 9:17 AM IST
सीरिया हमले में 21 मरे, किसी आंतकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
X

दमिश्क: सीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब के एक गांव में रविवार को हुए हमले में सीरियाई इस्लामिक विद्रोही समूह के 21 लड़ाकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे ने ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से बताया कि तेल तोकान के गांव में अहरार अल-शाम विद्रोही समूह के सैन्य ठिकानों पर दो विस्फोट हुए।

आगे...

मृतकों में अहरार अल-शाम का एक कमांडर भी शामिल है।टेलीग्राम को दिए गए एक संदेश में अहरार अल-शाम ने इस हमले के लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, अभी तक न ही आईएस और न ही किसी अन्य आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story