×

Syria Civil War: सीरिया पर इजराइल, अमेरिका और तुर्किए का हमला, इन ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक

Syria Civil War: सीरिया में चल रहा गृह युद्ध अब सिर्फ वहां तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि वो अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है।

Sonali kesarwani
Published on: 10 Dec 2024 11:17 AM IST (Updated on: 10 Dec 2024 11:27 AM IST)
Syria Civil War: सीरिया पर इजराइल, अमेरिका और तुर्किए का हमला, इन ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक
X

Syria Civil War: सीरिया के हालात बेहद ही गंभीर हो गए हैं। विद्रोहियों ने वहां की सत्ता पलट कर कब्ज़ा कर लिया है। सीरिया की लड़ाई अब सिर्फ उस देश की नहीं रह गई है। ये लड़ाई अब अंतर्राष्ट्रीय बन चुकी है। अभी हाल ही में इजराइली वायु सेना द्वारा सीरिया पर हमला किया गया है। इस हवाई हमले में इजराइली सेना द्वारा उन हथियारों को नष्ट किया है जो बशर अल- असद की सरकार के गिरने के बाद चरमपंथियों के हाथों में जा सकती थी। बता दें कि सीरिया पर न सिर्फ इजराइल ने हमला किया है बल्कि अमेरिका और तुर्किए द्वारा भी हमला किया गया है। सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार यह जानकारी मिली है कि इजराइल ने सीरिया पर सौ से ज्यादा हवाईअ हमले किये हैं। जिनमे बरजा वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र सहित कई अहम् ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इन हमलों का उद्देश्य रासायनिक हथियारों और लंबी दूरी के रॉकेटों को नष्ट करना था। क्यूंकि इजराइल की तरफ से इस बात का भी डर था कि ये हथियार आतंवादी समूह द्वारा पकड़े जा सकते हैं। बता दें कि इजराइल ने अभी हाल ही में गोलान हाइट्स में बफर जोन पर भी कब्ज़ा कर लिया है।

अमेरिका की तरफ से ताबड़तोड़ हमले

मध्य सीरिया में अमेरिका ने ISIS आतंकी ठिकानों पर कम से कम 75 हवाई हमले किये हैं। अमेरिका की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बी-52 बॉम्बर और एफ-15ई लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल हमलों में किया गया था। इससे ही अब हमले के अंजाम का पता लगाया जा सकता है। बता दें कि अमेरिका की तरफ से हुए हमलों में ISIS के कई ठिकानों और लड़ाकों को खत्म कर दिया गया है। बता दें कि सीरिया पर तुर्किये की तरफ से भी हमला किया गया। तुर्किये ने अमेरिकी समर्थित कुर्द बलों पर हमला किया था। जिससे उत्तरी सीरियाई शहर मनबिज में तुर्किए समर्थित सीरियाई राष्ट्रीय सेना ने कुर्दों से नियंत्रण छीन लिया गया।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story