×

सीरियाई सेना ने रक्का रेगिस्तान में तेल के कुओं पर किया कब्जा

Rishi
Published on: 18 July 2017 3:24 PM IST
सीरियाई सेना ने रक्का रेगिस्तान में तेल के कुओं पर किया कब्जा
X

दमिश्क : सीरिया की सेना ने दक्षिण-पश्चिम रक्का प्रांत के रेगिस्तान में तेल के कुओं पर कब्जा कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई सेना ने कहा कि उसने जामला गैस क्षेत्र के साथ-साथ अल दयाला तेल क्षेत्र पर भी कब्जा कर लिया है।

ये भी देखें :बड़ी कामयाबी: सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर समेत 3 आतंकी को किया ढेर

सेना ने कहा कि उसने वहाब, अल फहद, बेसान, अल-कसीर, अबु अल कतात और अबु कताश तेल क्षेत्रों के साथ ही रक्का प्रांत के पास के इस रेगिस्तान के कई गांवों पर भी नियंत्रण बना लिया है।

पिछले सप्ताह सेना ने प्राचीन शहर के प्रमुख हैल तेल क्षेत्र पर कब्जा किया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story