TRENDING TAGS :
सीरिया में तख्ता पलट, विद्रोहियों ने राष्ट्रपति भवन पर जमाया कब्जा, देश छोड़ भागे बशर असद!
Syria News : सीरिया की राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों ने हमला कर दिया है। यहां विद्रोहियों ने सिदानिया जेल में बंद बशर असद के विरोधियों को छुड़ा लिया है।
Syria News : सीरिया की राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों ने हमला कर दिया है। इसके साथ ही सेना के टैंकों पर कब्जा कर लिया है और राष्ट्रपति भवन की ओर लेकर आगे बढ़ रहे हैं। ये भी दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। वहीं, इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति बशर असद ने देश छोड़ दिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
जिहादी हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में सीरियाई इस्लामी विद्रोहियों ने सीरिया के दो प्रमुख दक्षिणी प्रांतों - दारा और स्वेदा में कब्जा कर लिया है। इसके बाद होम्स पर कब्जा करते हुए और राजधानी दमिश्क की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां दमिश्क की जेल पर भी कब्जा कर लिया है, जहां पर राष्ट्रपति बशर के विरोधी बंद हैं।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि विद्रोहियों ने दमिश्क में बसर सरकार की सेना के टैंकों को अपने कब्जे में ले लिया है और राष्ट्रपति भवन की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, राष्ट्रपति बशर असद अपने को बुरी तरह से घिरा हुआ देख देश छोड़कर फरार हो गए हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। यह कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन से एक विमान ने उड़ान भरी हैं, जिसमें राष्ट्रपति बशर असद के होने की संभावना है।
देश छोड़कर नहीं भागे बशर : मंत्री
आंतरिक मंत्री मोहम्मद अल-रहमून ने बयान देते हुए कहा किा दमिश्क और उसके ग्रामीण इलाकों के दूर-दराज के इलाकों में बहुत मजबूत सुरक्षा और सैन्य घेरा है और कोई भी इसे नहीं भेद सकता है। उन्होंने दावा किया है कि बशर असद दमिश्क में ही है और देश छोड़कर भागे नहीं है।
वहीं, सेना ने एक बयान में कहा है कि दारा और स्वेदा में सक्रिय हमारे बल फिर से तैनात हो रहे हैं। इसके साथ ही सुरक्षा घेरा बनाने में लगे हुए हैं, क्योंकि आतंकियों ने दूरदराज के सैन्य चौकियों पर हमला किया है। आगे बताया कि होम्स में विद्रोहियों ने शहर के उत्तर और पूर्व में सरकारी बलों की सुरक्षा में सेंध लगाई। सेना के जवान यहां डटे हुए हैं, होम्स और हमा प्रांत में नियंत्रण हासिल करना शुरू कर दिया है।
विद्रोहियाें ने चौकियों पर किया कब्जा
बताया जा रहा है कि सैन्य बलों ने उन प्रांतों से अपना नियंत्रण खो दिया है, जहां पर पर 2011 में विद्रोह हुआ था। इसके साथ ही पड़ोसी प्रांत स्वेदा में गवर्नर, पुलिस, जेल प्रमुख और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता अपने-अपने कार्यालय छोड़कर भाग गए है। यहां सभी चौकियों पर विद्रोही लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है।
यह हमारी लड़ाई नहीं है : अमेरिका
वहीं, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वाशिंगटन को सीरिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद सत्ता में बने रहने के लिए अमेरिकी समर्थन के लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी लड़ाई नहीं है।