TRENDING TAGS :
Syria War: सीरिया के राष्ट्रपति देश छोड़ कर भागे, विद्रोहियों ने सभी बड़े शहरों पर किया कब्ज़ा
Syria War: सीरिया की सत्ता में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
Syria War: सीरिया से बड़ी खबर सामने आई है। आज यानी रविवार के दिन विद्रोहियों ने इस बात का ऐलान कर दिया कि उन्होंने सीरिया को राष्ट्रपति बशर अल-असद से आजाद कर दिया है। इस समय सीरिया के हालत बेकाबू हो गए हैं। विद्रोहियों ने सीरिया के लगभग सभी बड़े शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है। वर्तमान स्थिति ऐसी है कि दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जबरदस्त अफरातफरी मची हुई है। वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं। बता दें कि सीरिया में पिछले 24 साल से असद का ही शासन था। लेकिन अब विद्रोहियों के बब्जे के बाद वो भी ख़तम हो गया।
सीरिया के हालातों की बात करें तो हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोही गठबंधन ने 27 नवंबर को अपना हमला शुरू किया था। तब से वो लगातार बड़े शहरों कब कब्ज़ा करते चले जा रहे हैं। लड़ाई के दस दिनों के ही अंदर विद्रोही राजधानी दमिश्क तक पहुँच गए।
सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागे
सीरिया में हालात ऐसे हो गए है कि राजधानी दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सारे कर्मचारियों को हटा दिया गया है। वहां से सभी उड़ानों को भी रोक दिया गया है। राजधानी में एक बार फिर से विस्फोट हुआ है। रॉयटर्स की खबर के मताबिक सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद एक विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। बता दें कि एचटीएस नेता अहमद अल-शरा ने टेलीग्राम पर विद्रोही लड़ाकों को एक संदेश दिया है। अपने असली नाम अबू मोहम्मद अल-जोलानी का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि दमिश्क आपका इंतजार कर रहा है। जानकारी के लिए बता दे कि सीरिया विद्रोहियों ने दमिश्क के निकल जेल से सारे बंदियों को छुड़ा लिया है। सीरियाई विपक्ष का इस मामले को लेकर कहना है कि उसके लड़ाकों ने दमिश्क के पास सेडनाया जेल के सभी कैदियों को रिहा कर दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा
सीरिया में हो रहे विद्रोह को लेकर अमेरिका के नव- निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह हमारी लड़ाई नहीं है। हमें सीरिया में बढ़ते संघर्ष से दूर रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि असद को सबसे ज्यादा समर्थन रूस और ईरान से मिलता है।