×

अफगानिस्तान : कंधार में 21 आतंकवादी, 4 सुरक्षाकर्मी मारे गए

Rishi
Published on: 23 July 2017 3:45 PM IST
अफगानिस्तान : कंधार में 21 आतंकवादी, 4 सुरक्षाकर्मी मारे गए
X

काबुल : अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुए दो संघर्षो में 21 आतंकवादियों और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 आतंकवादी घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता जिया दुर्रानी ने रविवार को कहा कि शनिवार देर रात नेश जिले में सशस्त्र तालिबान आतंकियों ने सुरक्षा जांच चौकियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद हुए संघर्ष में 15 आतंकवादी और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 20 आतंकवादी घायल हो गए।

दुर्रानी ने बताया कि इस दूरवर्ती जिले में पुलिसकर्मियों और हमलावरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान छह पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।

ये भी देखें:कट्टरपंथ पर वार! इराक में 12 आईएस आतंकवादी, 13 इमाम गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "अफगान विशेष बल ने पड़ोसी मेवंद जिले में तालिबान ठिकाने पर हमला किया, जिसमें तालिबान के एक छद्म जिला गवर्नर मैवंद खान सहित छह आतंकवादी मारे गए।"

रक्षा बलों ने एक स्थानीय आतंकी कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है और तीन वाहन, दो मोटरसाइकिलें, हथियार और गोला बारूद जब्त कर लिए हैं। तालिबान ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये भी देखें:तालिबान लड़ाकों को गनी की चेतावनी-आप के पास ज्यादा समय नहीं है

तालिबान के पूर्व गढ़ कंधार की सुरक्षा स्थिति में पिछले कुछ महीनों के दौरान सुधार हुआ है, क्योंकि सुरक्षा बलों ने काबुल से 450 किलोमीटर दूर स्थित इस प्रांत में तलाशी अभियान चला रखे हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story