Taliban Ka Farman: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का बड़ा एलान, जानिए किए क्या-क्या बदलाव

Taliban Ka Farman: अफगानिस्तान पर रविवार को तालिबानी लड़ाकों ने राजधानी काबुल को भी कब्जे में ले लिया| इसके बाद तालिबान ने नए फरमान जारी कर दिए

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Aug 2021 6:10 AM GMT
Taliban Ka Farman: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का बड़ा एलान, जानिए किए क्या-क्या बदलाव
X

Taliban Ka Farman: अफगानिस्तान पर रविवार को तालिबानी लड़ाकों ने राजधानी काबुल को भी कब्जे में ले लिया| इसके बाद तालिबान ने नए फरमान जारी कर दिए लहराने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने इस्तीफे की घोषणा कर दी और देश छोड़ दिया| वहीं, उपराष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह ने भी अपने कुछ करीबियों के साथ देश छोड़ दिया है

अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू करने के ऐलान के बीच तालिबान ने भारत संग अच्छे रिश्ते की वकालत की है| तालिबानी प्रवक्ता जैबिहुल्ला मुजाहिद ने कहा है कि उन्हें भारत संग मजबूत रिश्ते चाहिए. ये भी कहा गया है कि भारत के राजनयिक अफगानिस्तान में एकदम सुरक्षित रहेंगे और किसी को डरने की जरूरत नहीं है| इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकारी कर्मचारियों को तालिबान शासन के तहत 20 साल पहले की तरह लौटने की चेतावनी दी है. तालिबान की तरफ से कहा गया है कि एक नई शुरुआत करें, रिश्वत, घोटाला, अहंकार, भ्रष्टाचार, आलस्य और उदासीनता से सावधान रहें| कर्मचारियों से कहा गया है कि वो पहले जैसे हो जाएं जैसे वो 20 साल पहले तालिबान के शासन में थे.

तालिबान का फरमान- 17 अगस्त तक घरों में रहें लोग

इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही हैं कि तालिबान ने लोगों से 17 अगस्त को सुबह 8 बजे तक घरों में ही रहने को कहा है| काबुल एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट्स भी बंद कर दी गई हैं, सिर्फ सैन्य विमानों को उड़ान की इजाजत है| अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में हालात और बुरे हो गए हैं| अफगानिस्तान से निकलने का सिर्फ एक रास्ता काबुल एयरपोर्ट ही बचा है. लोग देश छोड़ने के लिए भाग रहे हैं. काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल था. इस दौरान फायरिंग होने से भगदड़ मच गई| भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है| फिलहाल अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है और 6000 सैनिक उतारने की तैयारी में है|


तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादर होगें अफगानिस्तान के नए राष्ट्रपति

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के साथ ही नए राष्ट्रपति के नाम को लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है| तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) को अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति घोषित किए जाने की संभावना है|

तालिबान ने सरकारी कर्मचारियों को ये दी चेतावनी

तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकारी कर्मचारियों को तालिबान शासन के तहत 20 साल पहले की तरह लौटने की चेतावनी दी है| तालिबान की तरफ से कहा गया है कि एक नई शुरुआत करें, रिश्वत, घोटाला, अहंकार, भ्रष्टाचार, आलस्य और उदासीनता से सावधान रहें| कर्मचारियों से कहा गया है कि वो पहले जैसे हो जाएं जैसे वो 20 साल पहले तालिबान के शासन में थे|

डोनाल्ड ट्रंप बोले-काबुल तालिबान के हाथ में जाना, अमेरिका के इतिहास में बड़ी हार

अफगानिस्तान संकट को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधा है| उन्होंने कहा कि काबुल का तालिबान के हाथ में जाना, अमेरिका के इतिहास में बड़ी हार के तौर पर दर्ज होगी| ट्रंप ने काबुल में राष्ट्रपति पैलेस पर तालिबान के कब्जे और अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने की खबर के बाद यह बात कही|



अमन बहाली के लिए बनाई समन्वय परिषद

इस बीच देश में अमन बहाली के लिए एक समन्वय परिषद बनाई गई है| पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई इसकी अगुवाई करेंगे| इसमें अफगानिस्तान के मौजूदा सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला और जिहादी नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार भी होंगे|

तालिबान बोला- भारत से चाहिए रिश्ते मजबूत

तालिबानी प्रवक्ता Zabihullah Mujahid ने कहा कि हमें भारत संग अच्छे और मजबूत रिश्ते चाहिए| तमाम राजनयिक भी यहां पर सुरक्षित रहेंगे| किसी को भी देश छोड़ने की जरूरत नहीं है| दूसरी तरफ भारत की पाकिस्तान संग चल रही तल्खी पर उसे कुछ नहीं कहना है| तालिबान ने जोर देकर कहा है कि उसे भारत-पाकिस्तान विवाद में हस्तक्षेप नहीं करना है| दोनों देशों की अपनी समस्या हैं|

अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने का किया ऐलान

तालिबान के एक अधिकारी ने कहा है कि विद्रोही संगठन जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से अफगानिस्तान को इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा करेगा| 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद,अमेरिका नीत बलों की ओर से अफगानिस्तान से तालिबान को अपदस्थ करने के लिए शुरू किए गए हमलों से पहले भी आतंकी संगठन ने युद्धग्रस्त देश का नाम इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान रखा हुआ था| तालिबान के अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान को जल्द ही काबुल स्थित राष्ट्रपति परिसर से इस्लामी अमीरात बनाने की घोषणा की जाएगी|

Praveen Singh

Praveen Singh

Journalist & Director - Newstrack.com

Journalist (Director) - Newstrack, I Praveen Singh Director of online Website newstrack.com. My venture of Newstrack India Pvt Ltd.

Next Story