×

Tata Communications ने Alibaba Cloud से मिलाया हाथ

टाटा कम्युनिकेशंस ने शनिवार को अलीबाबा क्लाउड के साथ भागीदारी की घोषणा की है ताकि भारत समेत 150 देशों के ग्राहकों को अलीबाबा क्लाउड के 'एक्सप्रेस कनेक्ट' से टाटा कम्यूनिकेशंस के 'आईजेडओ प्राइवेट कनेक्ट' सेवा के जरिए जोड़ सके। यह घोषणा अलीबाबा क्लाउड के शंघाई में आयोजित क्लाउड कम्प्यूटिंग कांफ्रेंस में की गई।

tiwarishalini
Published on: 10 Jun 2017 10:18 AM GMT
Tata Communications ने Alibaba Cloud से मिलाया हाथ
X
Tata Communications ने Alibaba Cloud से मिलाया हाथ

बीजिंग: टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने शनिवार को अलीबाबा क्लाउड (Alibaba Cloud) के साथ भागीदारी की घोषणा की है ताकि भारत समेत 150 देशों के ग्राहकों को अलीबाबा क्लाउड के 'एक्सप्रेस कनेक्ट' से टाटा कम्युनिकेशंस के 'आईजेडओ प्राइवेट कनेक्ट' सेवा के जरिए जोड़ सके। यह घोषणा अलीबाबा क्लाउड के शंघाई में आयोजित क्लाउड कम्प्यूटिंग कांफ्रेंस में की गई।

अलीबाबा क्लाउड ग्लोबल के महाप्रबंधक येमिंग वांग ने एक बयान में कहा, "हम टाटा कम्युनिकेशंस के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं ताकि चीन में प्रवेश करने के इच्छुक वैश्विक उद्यमों और चीनी उद्यमों को बढ़िया कनेक्टिविटी उपलब्ध कराया जा सके और वे आसानी से वैश्विक स्तर पर जा सकें।"

अलीबाबा क्लाउड कंप्यूटिंग डाटाबेस मैनेजमेंट, नेटवर्किंग, सुरक्षा और भंडारण के क्षेंत्र में व्यापक क्लाउड कंप्यूटिंग उत्पाद मुहैया कराता है, जिसे वैश्विक स्तर पर तैनात किया जा सकता है।

टाटा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष (ग्लोबल नेटवर्क, क्लाउड और डेटा केंद्र सेवाएं) जीनियस वोंग ने कहा, "यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर बनने, नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करने, उत्पादकता को बढ़ावा देने और अपने कारोबार को खतरों से बचाने के लिए सशक्त बनाने में मदद करेगी।"

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story