×

ट्रेफॉर्ड सेंटर में हुआ आतंकी हमला, लगे अल्लाह-हो-अकबर के नारे

By
Published on: 11 May 2016 1:58 PM IST
ट्रेफॉर्ड सेंटर में हुआ आतंकी हमला, लगे अल्लाह-हो-अकबर के नारे
X

लंदनः ब्रिटेन के मैनचेस्टर के ट्रेफॉर्ड सेंटर शॉपिंग मॉल में सोमवार रात को आतंकी हमला हो गया। इस हमले की मॉक ड्रिल में अल्लाह-हो-अकबर के नारे लगाए गए। बवाल खड़ा होने पर यूके पुलिस ने माफी मांगी है।

क्या है पूरा मामला?

-सोमवार आधी रात को मैनचेस्टर के एक शॉपिंग मॉल में आतंकी हमला हो गया।

-कुछ ही देर में धमाकों और गोलीबारी की आवाज से फूरा हॉल गूंज उठा।

-चारों ओर चीख-पुकार मच गई। एंटी टेरर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।

यह भी पढ़ें...म्यूनिख में हमला: एक शख्स ने चाकू से कई लोगों पर किया हमला, एक की मौत

-सेफ्टी ग्‍लास और इयर डिफेंडर्स पहने स्‍वयंसेवक वहां घायल होने का नाटक करने लगे।

-यह सब ब्रिटेन की पुलिस की ओर से आयोजित की गई मॉक-ड्रिल थी।

-फ्रांस और बेल्जियम में हुए आतंकी हमले की तरह की घटना को ब्रिटेन में होने से रोकने के लिए एंटी टेरर पुलिस ने यह एक्‍सरसाइज की थी।

-इसके लिए ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े मॉल ट्रेफॉर्ड सेंटर को चुना गया।

-पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शॉपिंग मॉल को कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें...ब्रिटिश NAVY अफसर ISIS में शामिल, जहाजों से हो सकता है हमला

-हमें पब्लिक के बीच ड्रिल करने के लिए ऐसी ही किसी जगह की जरूरत थी।

-इस एक्सरसाइज की प्लानिंग करीब 5 महीने से चल रही थी।



Next Story