TRENDING TAGS :
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत
मोगादिशुः सोमालिया की राजधानी में शनिवार को एक होटल में आतंकी हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। बंदूकधारियों ने होटल में ठहरे कई लोगों को बंधक बना लिया। अल-शहाब आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
सोमालियाई सेना और पुलिस के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने होटल नासा हेब्लोड के गेट पर विस्फोटकों से भरा वाहन उड़ा दिया। इसके बाद अन्य आतंकी होटल में घुस गए। नासा हैब्लोड के अंदर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ खबर लिखे जाने तक जारी थी। मारे गए लोगों में आम नागरिक और होटल के गार्ड हैं। बहुत से लोगों को पिछले दरवाजे से सुरक्षित निकाला गया।
एक चश्मदीद ने बताया कि हमलावर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे। सोमालिया स्थित अल-कायदा से जुड़े अल-शहाब के सैन्य अभियान के प्रवक्ता ने दावा किया कि होटल पर हमने हमला किया। आतंकियों ने ऐसे समय में यह हमला किया जब पूरी दुनिया में मुसलमान रमजान का पाक महीना मना रहे हैं।