×

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत

Rishi
Published on: 26 Jun 2016 6:06 AM IST
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत
X

मोगादिशुः सोमालिया की राजधानी में शनिवार को एक होटल में आतंकी हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। बंदूकधारियों ने होटल में ठहरे कई लोगों को बंधक बना लिया। अल-शहाब आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

सोमालियाई सेना और पुलिस के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने होटल नासा हेब्लोड के गेट पर विस्फोटकों से भरा वाहन उड़ा दिया। इसके बाद अन्य आतंकी होटल में घुस गए। नासा हैब्लोड के अंदर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ खबर लिखे जाने तक जारी थी। मारे गए लोगों में आम नागरिक और होटल के गार्ड हैं। बहुत से लोगों को पिछले दरवाजे से सुरक्षित निकाला गया।

एक चश्मदीद ने बताया कि हमलावर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला रहे थे। सोमालिया स्थित अल-कायदा से जुड़े अल-शहाब के सैन्य अभियान के प्रवक्ता ने दावा किया कि होटल पर हमने हमला किया। आतंकियों ने ऐसे समय में यह हमला किया जब पूरी दुनिया में मुसलमान रमजान का पाक महीना मना रहे हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story