×

रिपोर्ट: ब्रिटिश PM 'थेरेसा मे' की हत्या की योजना नाकाम

priyankajoshi
Published on: 6 Dec 2017 11:26 AM IST
रिपोर्ट: ब्रिटिश PM थेरेसा मे की हत्या की योजना नाकाम
X

लंदन: ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने कथित तौर पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या करने की योजना को नाकाम कर दिया।

'स्काई न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, थेरेसा के खिलाफ रची गई नाकाम साजिश को एक विस्फोटक उपकरण से अंजाम दिया जाना था जिसके तहत आतंकवादियों ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित थेरेसा के निवास के सामने विस्फोट करने की योजना बनाई थी।

आतंकवादियों की योजना नाकाम

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का मानना है कि आतंकवादियों की डाउनिंग स्ट्रीट पर विस्फोटक उपकरण के जरिए विस्फोट करने और थेरेसा मे की हत्या करने की योजना थी।

स्काई के अनुसार, यह साजिश 2017 में रची गई कई योजनाबद्ध हमलों की साजिश में से एक थी जिसे पुलिस और ब्रिटिश सुरक्षा सेवाएं रोकने में सक्षम रहीं। यह मंगलवार रात तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि योजना किस चरण तक पहुंची थी और इस मामले में किसी संदिग्ध को पकड़ा गया है या नहीं।

आईएएनएस



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story