TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PAK में क्रिश्चियन कॉलोनी और मरदान कोर्ट में आतंकी हमला, 17 की मौत

Rishi
Published on: 2 Sept 2016 9:35 AM IST
PAK में क्रिश्चियन कॉलोनी और मरदान कोर्ट में आतंकी हमला, 17 की मौत
X

पेशावर: पाकिस्तान में दो आतंकी हमले हुए हैं। सुसाइड बॉम्बर्स ने पहले वारसाक की क्रिश्चियन कॉलोनी को निशाना बनाया। इसमें सुरक्षाबलों द्वारा 4 आतंकियों को मार गिराया गया। वहीं इस हमले में 4 लोगों की भी मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग जख्मी हुए हैं। दूसरा हमला मरदान शहर में हुआ, इसमें 2 बम धमाकों में 13 लोगों की मौत हो गई और 52 लोग जख्मी हो गए हैं।

शुक्रवार सुबह क्रिश्चियन कॉलोनी के बाद पेशावर से 50 किलोमीटर की दूरी पर मरदान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी हमले की खबर है। अब तक दोनों हमलों में कुल 13 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 52 घायल भी हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है, जिसमें चार आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है।

यह भी पढ़ें... काबुल में आतंकी हमला: 80 की मौत, 207 अन्य घायल, ISIS ने ली जिम्मेदारी

-क्रिश्चियन कॉलोनी पर शुक्रवार को 4 सुसाइड बॉम्बर्स ने हमला बोला था।

-पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमला सुबह 6 बजे हुआ।

-खबर ये भी आ रही है कि सभी आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।

-इनमें से दो आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया वहीं दो को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

-वहीं पेशावर से 50 किलोमीटर की दूरी पर मरदान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी हमले की खबर है।



पहले भी आतंकी हमले से दहल चुका है पेशावर

इससे पहले 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के एक सैनिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले में 132 बच्चों समेत 140 से ज्यादा लोग मारे गए थे। बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं गईं थीं 6 आतंकी सिक्योरिटी फोर्स की वर्दी में स्कूल में घुसे थे और गोलीबारी शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें...VIDEO: फ्रांस में बड़ा आतंकी हमला, नीस में टैरर ट्रक ने 85 को कुचला

उस वक्त स्कूल के अंदर 1500 बच्चे मौजूद थे। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते ली थी और इसे उत्तरी वजीरिस्तान में आर्मी ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब और ऑपरेशन खैबर-1 का बदला बताया था।

यह भी पढ़ें...पंपोर आतंकी हमला: हाफिज सईद का दामाद खालिद वालिद था मास्टरमाइंड



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story