TRENDING TAGS :
नई सुबह का होगा आगाज: मोसुल की मुक्ति की घोषणा दो दिन में
मोसुल : इराक दो दिन के अंदर मोसुल को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों से मुक्त कराए जाने का ऐलान करेगा। निनेवेह ऑपरेशन कमान के कमांडर मेजर जनरल नजीम अल-जुबौरी ने कहा, "आईएस समूह से मोसुल की पूर्ण मुक्ति की घोषणा की अधिकतम समय सीमा गुरुवार की होगी।"
जुबौरी ने कहा, "इसके बाद सैनिक आईएस आतंकवादियों के अंतिम मोर्चे निनेवेह प्रांत के तल अफर के लिए आगे बढ़ेंगे।"
उन्होंने कहा कि सेना की 9वीं बख्तरबंद डिवीजन, काउंटर टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) फोर्स और संघीय पुलिस तल अफर को स्वतंत्र कराने के लिए तैयार हैं।
तल अफर, मोसुल से 70 किमी पश्चिम में है। यहां शिया व सुन्नी तुर्कमानों की बहुलता के साथ दूसरे अल्पसंख्यक कुर्द व अरब रहते हैं। यह शहर 2014 में आईएस के कब्जे में आया था।
मोसुल के पश्चिमी तरफ पुराने शहर की लड़ाई पर जुबौरी ने कहा, "हम कुछ इलाकों में आईएस से 400 मीटर की दूरी पर है और जल्द ही अल मेदन इलाके को मुक्त कराने के बाद हम टिगरिस नदी के पश्चिमी तरफ की मुक्ति की घोषणा कर देंगे।"
आईएस आतंकवादियों के कड़े प्रतिरोध की वजह से सैनिक धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं।