×

चीन में इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस सेवा व्हाट्सएप पर सुरक्षा के चलते लगा बैन

By
Published on: 26 Sep 2017 4:21 AM GMT
चीन में इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस सेवा व्हाट्सएप पर सुरक्षा के चलते लगा बैन
X

सैन फ्रांसिस्को: चीन में इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस सेवा व्हाट्सएप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सीएनएन के मुताबिक, ओपन ऑब्जर्वेटरी ऑफ नेटवर्क इंटरफेरेंस (ओओएनआई) ने सोमवार रात को बताया कि चीन के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने 23 सितंबर से व्हाट्सप की सेवा बंद करनी शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया पर यूएनएससी के नए प्रतिबंधों पर चीन ने जताई सहमति

पिछले कुछ महीनों से चीन में व्हाट्सएप सेवा में कुछ बाधाएं भी आ रही थीं।

हालांकि, व्हाट्सएप ने इस घटना पर किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया।

यह भी पढ़ें: चिंता में चीन, बोला- भारत और जापान गठबंधन न बनाएं

चीन में पहले ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और गूगल जैसी सेवाएं प्रतिबंधित हैं।

हालांकि, कुछ लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के जरिए इन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें: OMG: चीन की इस झील ने अचानक बदला रंग, एक किनारा गुलाबी तो दूसरा हुआ हरा

वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रक्षा अनुसंधान विश्लेषक टिमोथी हीथ के मुताबिक, चीन की सरकार को यह पसंद नहीं है कि व्हाट्सएप में मजबूत एनिक्रप्शन का इस्तेमाल होता है।

हीथ ने सीएनएन को बताया, "चीन की सरकार इंटरनेट संचार पर निगरानी रखना चाहती है और इसलिए वह लोगों को उस तरह की प्रौद्योगिकी मुहैया करा रही है, जिस पर सरकार आसानी से नजर रख सकती है।"

-आईएएनएस

Next Story