×

पत्नी ने दोस्तो के सामने नाचने से किया इंकार तों पति ने किया पत्नी को गंजा

पति चाहता था,कि पत्नी दोस्तो के साथ पार्टी में नाचे, पर जब पत्नी ने नाचने से माना कर दिया, तों पति ने पहले उसकी बेल्टों से पिटाई की और फिर पत्नी के कपड़े उतार कर उसे गंजा कर दिया। इतनी गिरी हरकते करने के बाद भी शक्स पत्नी को पंखे से लटका कर मारने की धमकी दे रहा था।

Roshni Khan
Published on: 8 April 2019 3:50 PM IST
पत्नी ने दोस्तो के सामने नाचने से किया इंकार तों पति ने किया पत्नी को गंजा
X

पाकिस्तान : लाहौर में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हरकतें की, जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेगें। एक दिन जब पति पत्नी को एक पार्टी में ले गया था।

पति चाहता था,कि पत्नी दोस्तो के साथ पार्टी में नाचे, पर जब पत्नी ने नाचने से माना कर दिया, तों पति ने पहले उसकी बेल्टों से पिटाई की और फिर पत्नी के कपड़े उतार कर उसे गंजा कर दिया। इतनी गिरी हरकते करने के बाद भी शक्स पत्नी को पंखे से लटका कर मारने की धमकी दे रहा था।

ये भी देखें:कन्हैया कुमार पर मुकदमे पर फैसला लेने के लिए सरकार को 23 जुलाई तक का समय

इस घटना का पता तों तब चला जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। पत्नी का नाम अस्मा अजीज बताया जा रहा है। वीडियो में कह रही हैं- मेरे पति मियां फैजल और उनके दोस्त तब नाराज हो गए जब मैंने सबके सामने नाचने से मना कर दिया।

वायरल वीडियो में वह लोगों से भीख मांग रही थी, और उसके चेहरे पर बहुत चोटे भी थी। वह पुलिस के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। फिर वहाँ की पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के लिए पैसो की मांग की, और महिला के पास पैसें न होने के कारण रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की। ये घटना पाकिस्तान के लाहौर में घटी, और वह खुद लाहौर की ही रहने वाली है।उस विडियो में अस्मा ने लोगो से विनती की, कि मुझे बचा लो।

खबर के मुताबिक, अस्मा अजीज और मियां फैजल की शादी को चार साल हो चुके हैं और दोनों ने तीन बच्चे भी हैं। अस्मा ने कहा- 'हम दोनों की जब शादी हुई, तब मेरे पति बहुत अच्छे थे।

लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही वह बदले नजर आने लगे। इसके बाद उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया। शराब पीने के बाद तो उनका व्यवहार और बदल जाता था। वह दोस्तों को घर पार्टी करने के लिए बुलाता और मुझे पीटता था।

ये भी देखें:क्या जमुई लोकसभा में बुझ जाएगा लोजपा का ‘चिराग’

पति और दोस्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता अस्मा अजीज को पुलिस प्रोटेक्शन में रखा गया है। अस्मा के मेडिकल रिपोर्ट आने तक पति फैजल और दोस्त को रिमांड पर रखा गया है।

बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट में मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा- 'उनके कार्यालय ने इस बात का संज्ञान लिया है, और दो पुरुषों जो कि अस्मा के पति मियां फैसल और उनके कर्मचारी राशिद अली को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।'

अस्मा अजीज के सिर, हाथ का एक्स-रे कराए गए और न्यूरोलॉजिकल विशेषज्ञों की राय भी ली गई। सरकार के दखल के बाद पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story