TRENDING TAGS :
थेरेसा ने संभाली ब्रिटेन की कमान, कहा- सामने बड़े बदलाव की चुनौती
लंदन: थेरेसा मे ने बुधवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पदभार संभाल लिया। वह मार्गरेट थैचर के बाद इस देश की प्रधानमंत्री बनने वाली दूसरी महिला हो गई हैं। थेरेसा ने ब्रिटेन के लिए 'साहसिक एवं नई सकारात्मक भूमिका' निभाने का संकल्प लिया है।
बकिंघम पैलेस में ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ से मिलने के बाद 59 साल की थेरेसा ने पीएम पद संभाला। वह पति फिलिप के साथ पीएम के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचीं और वहां मीडिया से बात की। इससे ठीक एक घंटे पहले पूर्व पीएम डेविड कैमरन ने सरकारी आवास खाली कर दिया था।
थेरेसा ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले भाषण में थेरेसा ने कहा कि डेविड कैमरन को वह एक महान, आधुनिक प्रधानमंत्री मानती हैं। उन्होंने यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए ब्रिटेन के जनमत संग्रह का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे सामने बड़े राष्ट्रीय बदलाव की चुनौती है, जिसका हम सामना करेंगे और साथ मिलकर बेहतर ब्रिटेन का निर्माण करेंगे।'
एकता बनाए रखने पर दिया जोर
उन्होंने इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के बीच एकता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। बेहद खरी बातें करने वाली इस नेता ने ऐसे वक्त पद संभाला है, जब ब्रेग्जिट के कारण पीएम पर काम का बोझ बहुत ज्यादा है। थैचर के बाद देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनने वाली थेरेसा से आशा की जा रही है कि वह राजनीति में महिलाओं के हक की बात करेंगी और कैबिनेट में टोरी महिला सांसदों को महत्वपूर्ण भूमिकाएं दी जाएंगी।
1997 से हैं सांसद
थेरेसा मे 1997 से ही बतौर सांसद ब्रिटिश संसद में हैं। डेविड कैमरन के मंत्रिमंडल में वह गृहमंत्री थीं। थेरेसा पिछले 50 साल में सबसे लंबे वक्त तक गृहमंत्री के पद पर रही हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge