TRENDING TAGS :
थाईलैंड रेस्क्यू पर बनेगी हॉलीवुड फिल्म, जानें क्या कुछ होगा खास
नई दिल्ली : थाईलैंड गुफा में कोच सहित फंसे फुटबॉल टीम के प्लेयर्स पर अब हॉलीवुड फिल्म बन सकती है। करीब 13 दिन तक गुफा में फंसे बच्चों को बचाने के लिए युद्धस्तर तक के प्रयास किये गए। 8 देशों से 90 गोताखोर जहां बच्चों की मदद को आगे आए तो वहीँ कई कंपनियों ने तकनीकी सहायता प्रदान की।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोडक्शन कंपनी 'प्युर फ़्लिक्स एंटरटेनमेंट' सहभागी 'काओस एंटरटेनमेंट' के साथ इस फिल्म पर काम करेगी। इसका मकसद दर्शकों को रेस्क्यू ऑपरेशन' की जटिलता से रूबरू करवाना होगा। फिल्क्स एंटरटेनमेंट के संस्थापक 'माइकल स्कॉट' व स्मिथ ने खुद घटनास्थल पर कई दिन गुजारे और वहाँ रहकर उन हालातों को अपने सामने होते हुए देखा।
इस पूरे ऑपरेशन पर जब उनसे जवाब माँगा गया तो उन्होनें कहा - 'मैं इस पूरे ऑपरेशन को 'ऐ-लिस्ट स्टार्स के साथ एक बड़ी फिल्म के तौर पर देखता हूँ।
ऐसे फंस गए थे बच्चे -
23 जून की शाम फुटबॉल खेलने के बाद कोच सहित 12 बच्चों को ये घुमावदार गुफा काफी रोमांचित कर रही थी। अभ्यास के बाद सभी गुफा के अंदर दाखिल हुए, लेकिन अगले पल उनके साथ क्या होने वाला है। इसका उन्हें जरा भी आभास नहीं था। बाहर आई भारी बारिश के कारण गुफा में बाढ़ आ गई और सब के सब अंदर फंस गए।
थाईलैंड रेस्क्यू में भारत का अहम योगदान -
थाईलैंड की गुफा में बाढ़ के कारण फंसे 12 बच्चों व उनकी टीम के कोच को वहां से बचाने में अन्य देशों के साथ भारत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने थाई अधिकारियों को जानकारी दी कि भारतीय कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स के पास बाढ़ प्रबंधन के लिए पंपिंग तकनीक है जो गुफा से पानी निकालने में मदद कर सकती है। थाईलैंड ने भारत से कंपनी के इन पंपों को भेजने का आग्रह किया। जिसके बाद स्वयं डिजाइन प्रमुख ने थाईलैंड जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन में अधिकारियों की मदद की।