×

ढाका में भी योग की धूम, 4,000 से ज्यादा ने समारोह में लिया भाग

Rishi
Published on: 21 Jun 2017 3:33 PM IST
ढाका में भी योग की धूम, 4,000 से ज्यादा ने समारोह में लिया भाग
X

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सभी क्षेत्रों के हजारों लोगों ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया। बांग्लादेश राष्ट्रीय संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मीन चौधरी ने यहां बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में भारतीय उच्च आयोग की ओर से आयोजित समारोह का उद्घाटन किया।

उच्चायोग के अनुसार, 4,000 से ज्यादा लोगों ने समारोह में भाग लिया और एकसाथ योग किया। इसमें नामी हस्तियां भी शामिल थीं।

बांग्लादेश के खेल मंत्री बीरेन सिकदर भी समारोह में मौजूद थे, जिसमें सभी प्रतिभागियों को योग मैट्स वितरित किए गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रृंगला ने योग को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मनाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story