×

Three Child Policy in China: चीन में तेजी से घट रही है जन्म दर, रोकने के लिए लागू की गई थ्री चाइल्ड पॉलिसी

Three Child Policy in China: चीन में तेजी से जन्म दर घट रहा है। घटने जन्म दर को रोकने के लिए चीन एक बच्चे की नीति को रद्द करके तीन बच्चों की नीति लागू कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 20 Aug 2021 3:51 PM IST
Three Child Policy in China: चीन में तेजी से घट रही है जन्म दर, रोकने के लिए लागू की गई थ्री चाइल्ड पॉलिसी
X

Three Child Policy in China: चीन अपनी देश की आबादी कम करने के लिए 36 साल से एक बच्चे की नीति (One Child Policy In China) अपनाते चली आ रही है, लेकिन अब यह नीति उसके लिए चिंता का विषय बन गया है। दरअसल चीन में जन्म दर (China Birth Rate) का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है। इस ग्राफ में सुधार करने के लिए इस नीति में बदलाव किया जा रहा है। घटते जन्म दर को रोकने के लिए चीन ने तीन बच्चों की नीति (Three Child Policy in China) लागू कर दी है।

बता दें कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) ने थ्री चाइल्ड पॉलिसी (Three Child Policy) लाई है, जिसका समर्थन राष्ट्रीय विधायिका ने भी किया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय विधायिका (China's national legislature) ने औपचारिक तौर पर इस पॉलिसी का समर्थन किया है। बताया जा रहा है कि नीति का प्रमुख उद्देश्य (Teen Bachcho Ki Niti) होगा- कम हो रही जन्म दर को रोकना।

चीनी दंपत्ति को मिली तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति

चीनी सर्वे के मुताबिक, साल 2020 में 1.2 करोड़ बच्चों ने जन्म लिया, जबकि 2019 में 1.46 करोड़ बच्चे पैदा हुए थे। वहीं चीन की प्रजनन दर 1.3 फीसदी पर स्थिर हो गई। इस भारी गिरावट के कारण चीन का नाम सबसे कम प्रजनन दर वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया। इसी जन्म दर में सुधार करने के लिए नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People Congress) की स्थायी समिति ने संशोधित जनसंख्या एवं परिवार नियोजन कानून (Revised Population and Family Planning Act) पारित किया है। इस कानून के तहत अब चीनी दंपत्ति को तीन बच्चे पैदा करने की इजाजत दी गई हैं।

खबर है कि घटते जन्म दर का कारण वहां की बढ़ती महंगाई है। बढ़ती महंगाई के कारण चीनी दंपत्ति कम बच्चे पैदा कर रहे हैं। इन तमाम परेशानियों को देखते हुए चीन ने थ्री चाइल्ड पॉलिसी के लिए बनाए कानून के तहत लोगों को आर्थिक और सामाजिक सहयोग भी करेगी।

1980 में शुरू हुई थी वन चाइल्ड पॉलिसी

बताते चलें कि साल 1980 में चीनी राष्ट्रपति डेंग शाओपिंग सरकार ने बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए वन-चाइल्ड पॉलिसी लाई थी। इस पॉलिसी के जरिए माता-पिता एक ही बच्चा पैदा कर सकते थे। इस दौरान जो भी इस नियम का पालन नहीं करता था उसे उसके बच्चों को सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाता था। वहीं 2015 में चीन ने वन चाइल्ड पॉलिस रद्द करके टू चाइल्ड पॉलिसी लागू कर थी। वहीं अब चीन में कम जन्म दर होने के कारण चीन की चिंता बढ़ गई है, इसलिए अब यहां थ्री चाइल्ड पॉलिसी लागू कर दी गई है, ताकि घटते जन्म दर पर लगाम लगाया जा सके।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story