×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीन में तूफान 'मैंगखुट' ने दी दस्तक, हांगकांग में भारी बारिश

Manali Rastogi
Published on: 17 Sept 2018 10:20 AM IST
चीन में तूफान मैंगखुट ने दी दस्तक, हांगकांग में भारी बारिश
X

बीजिंग/हांगकांग: तूफान 'मैंगखुट' दक्षिणपूर्व एशिया में तबाही मचा रहा है और फिलीपींस में दर्जनों लोगों की जान लेने के बाद यह चीन पहुंच गया। सीएनएन के मुताबिक, तूफान 'मैंगखुट' के सोमवार को चीन के पश्चिमी गुआंग्डोंग की ओर बढ़ने की आशंका है। हालांकि तूफान की रफ्तार कम हुई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में तूफान ‘फ्लोरेंस’ से 15 की मौत

तूफान से दक्षिण चीन में दो लोगों की मौत हो गई जबकि फिलीपींस में इससे 54 लोग मारे गए थे तो 250,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए। सरकारी अधिकारियों ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि फिलीपींस में अधिकतर मौतें तूफान से हुए भूस्खलनों की वजह से हुई है। कई लोगों के अबी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

24.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, तूफान के रविवार रात को देश में दस्तक देने के बाद गुआंग्डोंग से 24.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रांत में लगभग 18,327 आपात पनाहगृह बनाए गए हैं और 632 पर्यटक स्थल और 29,611 निर्माण स्थलों को बंद कर दिया गया है।

तूफान चाइनीज मेनलैंड की ओर बढ़ रहा है। हांगकांग में भी तेज हवा चलने से छतें ढह गई हैं, पेड़ जड़ से उखड़ गए। हांगकांग के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सड़कों पर परिवहन थम गया है और भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। तूफान 'मैंगखुट' से हांगकांग में भारी बारिश की आशंका है।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story