TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Time Magazine के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी, PM मोदी, ममता और अदार पूनावाला शामिल

टाइम पत्रिका की ओर से 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की गई है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला शामिल हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 Sept 2021 8:34 AM IST
PM Modi, Mamta and Aadar Poonawalla included in Time Magazine
X

PM नरेंद्र मोदी, आदर पूनावाला और ममता बनर्जी। (Social Media)

टाइम पत्रिका (Time Magazine) द्वारा जारी 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची (Time Magazine 100 most influential people in 2021) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) शामिल हैं।

टाइम पत्रिका ने बुधवार को '2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों' की अपनी वार्षिक सूची का खुलासा किया। नेताओं की इस वैश्विक सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और मेगन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल हैं। इस सूची में तालिबान का सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर भी शामिल है।

पीएम मोदी पर पत्रकार फरीद जकारिया ने लगाए ये आरोप

पीएम मोदी के टाइम प्रोफाइल में कहा गया है कि एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपने 74 वर्षों में, भारत के तीन प्रमुख नेता रहे हैं - जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और पीएम मोदी। "नरेंद्र मोदी तीसरे हैं, जो देश की सत्ता पर काबिज हैं।" वहीं, सीएनएन के पत्रकार फरीद जकारिया ने लिखा है और इसमें आरोप लगाया गया है कि मोदी ने "देश को धर्मनिरपेक्षता से हिंदू राष्ट्रवाद की ओर धकेल दिया है।" परिचय में 69 वर्षीय नेता पर भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यकों के "अधिकारों को खत्म करने" और पत्रकारों को कैद करने व डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया गया है।

टाइम में बनर्जी के बारे में लिखी ये बात

टाइम ने लिखा है कि बनर्जी के बारे में कहा जाता है, वह अपनी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करती हैं, वही पार्टी हैं। सड़क पर उतरकर जुझारू तेवर दिखाने वाली भावना और पितृसत्तात्मक संस्कृति में स्व-निर्मित जीवन उन्हें औरों से अलग बनाता है। ममता बनर्जी के बारे में कहा गया है कि वह अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करती हैं - वह खुद ही पार्टी हैं.

अदार पूनावाला को दुनिया का बड़ा वैक्सीन निर्माता बताया

कोरोना काल में देश को वैक्सीन मुहैया कराने वाले सीरम के सीईओ अदार पूनावाला को दुनिया का बड़ा वैक्सीन निर्माता बताया गया है जिसने कोरोना महामारी की शुरुआत से लगातार आगे बढ़ने का काम किया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साथ ही इसमें कहा गया है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और पूनावाला इसके खात्मे में आगे भी लोगों की मदद कर सकते हैं।

बरादर ने दूसरे मुल्कों से संबंध स्थापित करने जैसी पहल की है

मुल्ला बरादर को इस लिस्ट में शामिल करने की वजह बताई गई है कि वहीं, तालिबान की सरकार का सबसे बड़ा चेहरा है और सभी फैसले वही ले रहा है। इन फैसलों में अफगानिस्तान की गनी सरकार के लोगों को माफी और अन्य मुल्कों से संबंध स्थापित करने जैसी पहल शामिल है। तालिबान के सह-संस्थापक बरादर का परिचय देते हुए टाइम ने उन्हें ऐसा शांत, रहस्यमय व्यक्ति बताया जो शायद ही कभी सार्वजनिक बयान या साक्षात्कार देते हों।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story