×

बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा पर देशद्रोह का केस, जानिए क्या है मामला?

Newstrack
Published on: 26 Jan 2016 10:18 AM GMT
बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा पर देशद्रोह का केस, जानिए क्या है मामला?
X

ढाका : बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिया विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष हैं। उन पर पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में हुए मुक्ति संग्राम के शहीदों के खिलाफ कथित 'निंदात्मक टिप्पणी' करने का आरोप है।

क्या कहा था खालिदा ने ?

-खालिदा जिया पर आरोप है कि बीते दिनों 1971 के मुक्ति संग्राम पर दिए बयान में उन्होंने मृतकों की संख्या पर 'शंका जताई' थी। आवेदकों ने इसे देशद्रोही बताया।

याचिका में कहा गया?

-मुकदमा सुप्रीम कोर्ट के वकील और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थक दीन अहमद मेहदी ने किया है।

-याचिकाकर्ताओं का कहना है कि बतौर नागरिक उन्हें इस बयान से दुख पहुंचा है। यह शहीदों का अपमान है।

कब होंगी पेश ?

अदालत की ओर से आरोपों का जवाब देने के लिए खालिदा जिया को 3 मार्च को अदालत में पेश होना है।

समर्थकों में नाराजगी

खालिदा की पार्टी 'बीएनपी' ने देश भर में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

सरकार पर राजनीति का आरोप

-बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने आरोपों को खारिज करते हुए मामले को राजनीतिक करार दिया।

-पार्टी का कहना है कि यह मामला महज एक मजाक है जिसका उद्देश्य खालिदा जिया को राजनीति से दूर रखना है।

Newstrack

Newstrack

Next Story