×

अनोखी आदत: 25 साल से सिर्फ पत्तियां खाकर महमूद बिता रहा अपनी जिंदगी

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहने वाला एक व्यक्ति गरीबी के करण पिछले 25 सालों से सिर्फ पेड़ों की पत्तियां खाकर अपनी जिंदगी जी रहा है।

sujeetkumar
Published on: 22 April 2017 7:02 PM IST
अनोखी आदत: 25 साल से सिर्फ पत्तियां खाकर महमूद बिता रहा अपनी जिंदगी
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहने वाला एक व्यक्ति गरीबी के करण पिछले 25 सालों से सिर्फ पेड़ों की पत्तियां खाकर अपनी जिंदगी जी रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरावालां जिले के महमूद बट्ट बेरोजगार हैं और उसके पास खाने तक के पैसे नहीं हैं, इसलिए उसने खुद को जिंदा रखने के लिए पत्तियां खानी शुरू कर दी थी।

महमूद बट्ट का कहना है कि उसका परिवार बेहद गरीब है और खाना जुटाने का कोई जरिया भी नहीं है। इसलिए उसने सड़क पर भीख मांगने से बेहतर पत्तियां और टहनियां खाकर अपनी ज़िन्दगी बिताने की ठानी।

क्या कहा पड़ोसियों ने

कई सालों से कम मिलने और आर्थिक स्थिति सुधरने के बावजूद भी वह इस अनोखी आदत को अपनाए हुए है। उसका कहना है कि लकड़ी और पत्तियां खाना अब उसकी आदत बन चुकी है.

बट्ट के पड़ोसियों के मुताबिक अब वह हर रोज 600 रुपए कमाता है, लेकिन वह हर जगह ताजी पत्तियों और टहनियों की तलाश में रहता है।

उसके पड़ोसी गुलाम मोहम्मद ने कहा, वह किसी भी समय सड़क किनारे अपनी गधा गाड़ी रोककर पेड़ की ताजी टहनियां खाने लगता है। उसे कभी भी डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ा। जिसे देख सभी आश्चर्य में हैं। बट्ट अपनी इस अनोखी आदत और उसके बावजूद कभी बीमार न पड़ने के कारण अपने इलाके में खासा लोकप्रिय है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story