×

ISIS ने इराक में किए तीन बम धमाके, 94 लोगों की मौत, 150 हुए घायल

By
Published on: 12 May 2016 1:16 PM IST
ISIS ने इराक में किए तीन बम धमाके, 94 लोगों की मौत, 150 हुए घायल
X

बगदाद: इराक में हुए तीहरे कार बम धमाके में 94 लोगों की मौत हो गई और 150 लोग घायल हो गए। बगदाद में हुआ यह अब तक का सबसे भयावह हमला है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

-सबसे भीषण हमला उत्तरी बगदाद के शिया बहुल इलाके में हुआ।

-सुबह करीब 10 बजे सद्र सिटी में हुए विस्फोट में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई।

-विस्फोट से आसपास की दुकानों में आग लग गई और वे मलबे में तब्दील हो गईं।

यह भी पढ़ें...IRAQ: बगदाद के बाजार में कार में हुआ विस्‍फोट, 64 की मौत, 87 घायल

-धमाके के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

-इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

तीहरे बम विस्फोट में हुए 150 घायल

-कदीमिया इलाके में हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई।

-पश्चिमी बगदाद के जामिया जिले में भी कार बम विस्फोट हुआ था।

यह भी पढ़ें...Saudi Arab: आईएस प्रमुख के नाम से बनी सड़क, अबू बक्र अल बगदादी स्ट्रीट

-इसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी।

-तीनों बम विस्फोट में करीब 150 लोग घायल हुए हैं।

आईएसआईएस ने ऑनलाइन बयान जारी कर सद्र शहर में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया।



Next Story