TRENDING TAGS :
ईरान परमाणु समझौते पर ट्रंप का फैसला अफसोसजनक : रूस
रूस के विदेश मंत्रालय ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को प्रमाणित न करने के ट्रंप के फैसले को अफसोसजनक कहा है। रूस का कहना है कि ईरान इस समझौते का कड़ाई से पालन कर रहा है।
मॉस्को: रूस के विदेश मंत्रालय ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को प्रमाणित न करने के ट्रंप के फैसले को अफसोसजनक कहा है। रूस का कहना है कि ईरान इस समझौते का कड़ाई से पालन कर रहा है।
ट्रंप ने ईरान पर परमाणु समझौते का कई बार उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
हसन रुहानी भड़के कहा- लगता है ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं पढ़ा
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में आक्रामक और धमकीपूर्ण बयानबाजी अस्वीकार्य है।
बयान के मुताबिक, अन्य देशों के बुनियादी सुरक्षा हितों को प्रभावित करने वाली विदेश नीति से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए उठाए गए ऐसे कदम कभी सफल नहीं हो सकते।
बयान के मुताबिक, "ईरान परमाणु समझौते का कड़ाई से पालन कर रहा है, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी जिसकी नियमित तौर पर पुष्टि करता रहा है।"
रूसी मंत्रालय के अनुसार, बहुपक्षीय जेसीपीओए पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता को मजबूत करने में योगदान देता रहा है।
मंत्रालय ने कहा कि रूस जेसीपीओए के प्रति प्रतिबद्ध है और इसके तहत अपने दायित्वों को पूरा करता रहेगा।
रूसी मंत्रालय ने अन्य जेसीपीओए के अन्य प्रतिभागियों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है।