×

Trump warning to Hamas: ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम, बंधकों को छोड़ो, नहीं तो जहन्नुम का कहर बरपा देंगे

Trump warning to Hamas: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि वे गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को तुरंत नहीं छोड़ते, तो उनकी मौत तय है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमास से अपील करते हुए कहा कि वे एक समझदारी भरा निर्णय लें और बंधकों को तुरंत मुक्त करें, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Newstrack          -         Network
Published on: 6 March 2025 7:44 AM IST
Trump warning to Hamas: ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम, बंधकों को छोड़ो, नहीं तो जहन्नुम का कहर बरपा देंगे
X

Trump warning to Hamas: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने हाल ही में टैरिफ पर दूरगामी फैसले किए थे। अब फिर से इजरायल के मुद्दे पर सक्रिय हो गए हैं। इस बार, उनका ध्यान गाजा में बंधक बने इजरायली नागरिकों को लेकर है। ट्रंप ने हमास को कड़ी और अंतिम चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि वे तुरंत बंधकों को नहीं छोड़ते, तो उनकी मौत तय है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमास को संबोधित करते हुए लिखा, "तुम एक समझदारी भरा निर्णय लो और बंधकों को अब के अब छोड़ दो, नहीं तो हम तुम पर जहन्नुम का कहर बरपाएंगे।"

यह बयान व्हाइट हाउस द्वारा इस जानकारी के बाद आया कि अमेरिकी सरकार ने हमास से सीधे बातचीत की है, जिसमें बंधक बने इजरायली नागरिकों को मुक्त करने का आग्रह किया गया है। अमेरिका ने 1997 में हमास को एक विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया था और अब तक कभी भी इसके साथ सीधे संवाद नहीं किया था। ट्रंप ने हमास के नेताओं को ‘बीमार’ और ‘मनोरोगी’ करार दिया, जो मरे हुए बंधकों के शवों को नहीं लौटाते।

ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, "Shalom Hamas - इसका मतलब है हेलो और गुडबॉय। तुम अब यह चुन सकते हो: सभी बंधकों को तुरंत छोड़ दो, या तुम्हारी कहानी यहीं खत्म हो जाएगी। केवल बीमार और पागल लोग शवों को रखते हैं, और तुम लोग ऐसे ही हो।" उन्होंने गाजा में रह रहे लोगों से भी अपील की कि उनके पास एक सुनहरा भविष्य इंतजार कर रहा है, बशर्ते वे बंधकों को छोड़ दें। ट्रंप ने कहा, "अगर तुम लोग ऐसा नहीं करते, तो तुम्हारी मौत तय है। यह तुम्हारा आखिरी मौका है।"

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने इजरायल को हर जरूरी सहायता भेजी है और अगर हमास ने उनकी चेतावनी नहीं मानी, तो उसके सभी सदस्य जीवित नहीं बचेंगे। ट्रंप ने गाजा के नागरिकों से कहा कि वे बंधकों को छोड़ने का एक स्मार्ट फैसला लें, क्योंकि इससे उनका भविष्य उज्जवल हो सकता है, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते, तो उनके लिए कोई उम्मीद नहीं होगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story