×

ट्रंप ने चीन से सभी शेष आयात पर शुल्क बढ़ाने के आदेश दिए

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लिथिज़ेर ने कहा, ‘‘आज इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति के निर्देश पर लगभग 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी आयात पर शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया।’’

Roshni Khan
Published on: 11 May 2019 10:33 AM IST
ट्रंप ने चीन से सभी शेष आयात पर शुल्क बढ़ाने के आदेश दिए
X

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष अधिकारियों को चीन से लगभग सभी आयात पर शुल्क बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।

यह 300 अरब डॉलर के बराबर है। यह चीन से 200 अरब डॉलर मूल्य के उस आयात से अलग है जिस पर ट्रंप ने शुल्क 10 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है।

ये भी देंखे :11 मई शनिवार राशि अनुसार सूझ-बूझ से करें काम, होगें सफल आयेंगी बरक्कत

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लिथिज़ेर ने कहा, ‘‘आज इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति के निर्देश पर लगभग 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी आयात पर शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने चीन से शेष सभी आयात पर आवश्यक रूप से शुल्क बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने का भी हमें आदेश दिया, जो लगभग 300 अरब डॉलर मूल्य का है।’’

लिथिज़ेर ने कहा कि सार्वजनिक सूचना और टिप्पणी जल्द ही संघीय रजिस्टर में प्रकाशित होगी। यूएसटीआर वेबसाइट पर ब्योरा सोमवार को उपलब्ध होगा।

ट्रंप का हालिया कदम ऐसे समय आया है जब चीन के उपप्रधानमंत्री ने लिथिज़ेर के नेतृत्व वाली अमेरिकी टीम के साथ हाल में दो दिवसीय व्यापार वार्ता की।

इस कदम से अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध और भड़क सकता है।

ट्रंप ने सिलसिलेवार ट्वीट में वार्ता को सकारात्म्क करार दिया, लेकिन चीन के साथ व्यापार में ‘बड़े असंतुलन’ को लेकर कड़ा रुख अपनाने का संकेत दिया।

ये भी देंखे :सपा-बसपा के लोगों पर झूठे केस किए: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो दिन में अमेरिका और चीन ने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों के स्तर पर सकारात्मक वार्ता की है।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति शी (चीन) और मेरे बीच बहुत मजबूत संबंध हैं और वार्ता भविष्य में जारी रहेगी।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story