×

ट्रम्प बोले-सऊदी अरब के वली अहद कर रहे हैं 'बेहतरीन काम'

ट्रम्प ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर सलमान से मुलाकात की। ट्रम्प ने शक्तिशाली वली अहद को अपना मित्र बताते हुए कहा, ‘‘आपने बेहतरीन काम किया है।’’

Roshni Khan
Published on: 29 Jun 2019 11:59 AM IST
ट्रम्प बोले-सऊदी अरब के वली अहद कर रहे हैं बेहतरीन काम
X
ट्रम्प बोले-सऊदी अरब के वली अहद कर रहे हैं 'बेहतरीन काम'

ओसाका (जापान) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि वह ‘‘बेहतरीन काम’’ कर रहे हैं।

ये भी देंखे:अमीषा पटेल पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप, रांची कोर्ट ने भेजा समन

ट्रम्प ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर सलमान से मुलाकात की। ट्रम्प ने शक्तिशाली वली अहद को अपना मित्र बताते हुए कहा, ‘‘आपने बेहतरीन काम किया है।’’

ये भी देंखे:आखिर ट्रम्प क्यों मिलना चाहते हैं किम से, जाने क्या है वजह

अमेरिका के असंतुष्ट सऊदी लेखक जमाल खशोगी की पिछले साल इस्तांबुल में राज्य के वाणिज्य दूतावास में हत्या के बाद शहजादे पर अंतरराष्ट्रीय दबाव था।

इस मुद्दे को उनके समकक्ष उठाने के पत्रकारों के सवाल को ट्रम्प ने टाल दिया।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story