TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

...तो क्या उत्तर कोरिया के साथ आर या पार के मूड में हैं ट्रंप ?

Rishi
Published on: 21 Jun 2017 4:08 PM IST
...तो क्या उत्तर कोरिया के साथ आर या पार के मूड में हैं ट्रंप ?
X

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाने में नाकाम रहा है।

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, "हालांकि मैं उत्तर कोरिया के मामले में मदद के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन के प्रयासों की सराहना करता हूं, लेकिन ये निर्रथक साबित हुए। मैं जानता हूं कि चीन ने इसके लिए कम से कम कोशिश तो की।"

सीएनएन की रपट के मुताबिक, ट्रंप का यह ट्वीट उत्तर कोरिया के मामले में अमेरिका और चीन की वाशिंगटन में होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले आया। राष्ट्रपति के इस ट्वीट से हालांकि ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी यह सोचकर असमंजस में पड़ गए कि राष्ट्रपति के कहने का अर्थ क्या है।

ट्रंप के ट्वीट और उसके बाद होने वाली अमेरिका और चीन की बैठक पर अमेरिकी छात्र ओट्टो वार्मबियर की मौत का भी असर रहा, जिसकी 17 महीने उत्तर कोरिया में हिरासत में बिताने के बाद सोमवार को मौत हो गई थी।

मीडिया रपटों के अनुसार, ट्रंप ने इससे पहले स्पष्ट कर दिया था कि वह उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चीन के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा न होने की स्थिति में वह अकेले ही इससे निपट सकते हैं।

ट्रंप ने अप्रैल में ट्वीट किया था, "मुझे पूरा भरोसा है कि चीन उत्तर कोरिया के साथ सही ढंग से निपट सकता है। लेकिन अगर वह ऐसा करने में असमर्थ है, तो अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ऐसा कर सकता है।"



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story