×

ट्रंप बोले ईरान पर सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि ईरान के खिलाफ सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाये जाएंगे। ट्रंप ने इसके कुछ ही घंटे पहले कहा था कि यदि ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम

Roshni Khan
Published on: 23 Jun 2019 11:58 AM IST
ट्रंप बोले ईरान पर सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका
X

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि ईरान के खिलाफ सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाये जाएंगे।

ट्रंप ने इसके कुछ ही घंटे पहले कहा था कि यदि ईरान परमाणु हथियार बनाने पर काम करना बंद कर दे तो वह उसके (ईरान के) सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं।

ये भी देंखे:विश्व कप 2019: द.अफ्रीका के खिलाफ जीत पर टिकी है पाक की उम्मीदें

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘हम ईरान के ऊपर सोमवार से नये बड़े प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं।’’

ये भी देंखे:Death Mystery: क्या डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस जहर को देकर हुई थी हत्या

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब ईरान के ऊपर से प्रतिबंध हटा लिये जाएंगे और वह फिर से उत्पादक एवं समृद्ध देश बन जाएगा। यह जितनी जल्दी हो, उतना बेहतर है।’’



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story