×

तुर्की सेना ने ISIS के ठिकानों पर किया हमला, 104 आतंकी ढेर

Newstrack
Published on: 29 May 2016 12:42 PM IST
तुर्की सेना ने ISIS के ठिकानों पर किया हमला, 104 आतंकी ढेर
X

तुर्की सेना ने आईएस के 104 आतंकियों को मार गिराया है। जनरल स्टाफ ने शनिवार को एक लिखित बयान में कहा कि सेना ने उत्तरी सीरिया में शुक्रवार को आईएस के ठिकानों पर हमला किया। इसमें इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 104 आतंकियों को मार दिया है।

यह भी पढ़ें... ISIS ने लॉन्च किया मोबाइल एप्लीकेशन, इसके जरिए बच्चे पढ़ेंगे अरबी

पांच लोग हुए घायल

-आईएस के ठिकानों से दागे गए छह रॉकेट तुर्की के सीमाई प्रांत किलिस तथा दो सैन्य चौकियों पर गिरे, जिससे पांच लोग घायल हो गए।

-यान के मुताबिक, सेना के जवाबी हमले में आईएस के 104 आतंकवादी मारे गए।

-आईएस के चार मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर, एक होवित्जर, एक मोर्टर पोजिशन को नष्ट कर दिया गया।

- मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल हो रही उनकी सात इमारतों को भी नष्ट कर दिया गया।

-अभियान के दौरान, आईएस के ठिकानों पर 233 होवित्जर, 40 मल्टिपल रॉकेट सिस्टम तथा चार तोपों से हमलों को अंजाम दिया गया।



Newstrack

Newstrack

Next Story