×

सीरिया: IS के ठिकाने पर ड्रोन हमला, तुर्की सेना ने मारे 34 आतंकी

Newstrack
Published on: 2 May 2016 2:45 PM IST
सीरिया: IS के ठिकाने पर ड्रोन हमला, तुर्की सेना ने मारे 34 आतंकी
X

तुर्की के किलिस प्रांत पर रॉकेट हमले के बाद सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हुए हमलों में 34 आतंकवादी मारे गए हैं।

तुर्की सेना ने कहा कि साउथ तुर्की में इनसरलिक हवाई अड्डे से तुर्की ड्रोन से आईएस के ठिकानों पर कल हमले किए गए थे जिसमें 34 आतंकवादी मारे गए।

यह भी पढ़ें...अमेरिकी सांसदों ने किया पाक को F-16 फाइटर प्लेन देने का विरोध

क्‍या है मामला

-आईएस ने तुर्की के किलिस प्रांत पर रॉकेट हमले किए थे।

-ऐसा माना जा रहा है कि इसी हमले के जवाब में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

-फिलहाल, इस हमले में करीब 34 आईएस के आतंकियों के मारे जाने की खबर है।



Newstrack

Newstrack

Next Story