×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तुर्की को अमेरिका से ईरान प्रतिबंधों में और छूट मिलने की उम्मीद

17 अप्रैल तुर्की को कई मुद्दों पर अमेरिका के साथ मतभेद होने के बावजूद ईरान से तेल खरीद के लिए मिली अमेरिकी छूट में और ढील मिलने की उम्मीद है।

Vidushi Mishra
Published on: 17 April 2019 1:26 PM IST
तुर्की को अमेरिका से ईरान प्रतिबंधों में और छूट मिलने की उम्मीद
X

वॉशिंगटन: 17 अप्रैल तुर्की को कई मुद्दों पर अमेरिका के साथ मतभेद होने के बावजूद ईरान से तेल खरीद के लिए मिली अमेरिकी छूट में और ढील मिलने की उम्मीद है।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के प्रवक्ता इब्राहिम कालिन ने बताया कि तुर्की के वित्त मंत्री बेरत अल्बायरक ने सोमवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की और दोनों ने रूस से अंकारा के प्रमुख हथियारों की खरीद सहित कई मतभेदों पर चर्चा की।

यह भी देखे:बीजेपी में शामिल हुई साध्वी प्रज्ञा, बोलीं- लडूंगी और जीतूंगी

कालिन ने वॉशिंगटन में पत्रकारों से कहा, ‘‘ पूर्ण रूप से यह एक सकारात्मक बैठक रही।’’

उन्होंने कहा कि तुर्की को उम्मीद है कि ट्रम्प प्रशासन पिछले साल सभी देशों से ईरान से तेल खरीदना बंद करने की मांग करने के बाद उसे और छूट प्रदान करेगा।

कालिन ने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से हम तुर्की को और छूट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। ’’

यह भी देखे:महाराष्ट्र रैली में बोले पीएम मोदी: हमने घर में घुसकर मारने का काम किया

साथ ही उन्होंने बताया कि अंकारा को इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिस नहीं मिला है।

अमेरिका ने इस संबंध में आठ देशों चीन, यूनान, भारत, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और तुर्की को छह महीने की छूट दी है, जो दो मई को खत्म हो रही है।

भाषा



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story