×

रूस ने आफरीन से सैन्य बलों को हटाया, तुर्की ने कुर्दों के खिलाफ अभियान शुरू किया

Rishi
Published on: 21 Jan 2018 4:05 PM IST
रूस ने आफरीन से सैन्य बलों को हटाया, तुर्की ने कुर्दों के खिलाफ अभियान शुरू किया
X

मास्को : रूस के रक्षा मंत्री ने कहा कि मास्को ने सीरिया के आफरीन से अपने सैन्य बलों को हटा लिया है जहां तुर्की ने कुर्द बलों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि संभावित खतरों के मद्देनजर 'रशियन सेंटर फॉर रिकंसीलिएशन ऑफ वारिंग पार्टीज' के संचालन समूह और आफरीन में सैन्य पुलिस को संघर्षविराम वाले क्षेत्र तेल-अदजर इलाके में स्थानांतरित कर दिया गया है।

ये भी देखें :प्रतिबंधों से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा, रूस ने बनाया मास्टर प्लान

इसी बीच रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मास्को आफरीन में तुर्कीे सैन्य अभियान को लेकर चिंतित है और वह स्थिति पर बारीकी से निगाह बनाए हुए है।

बयान में कहा गया है, "हम विरोधी पक्षों से संयम बनाने का आग्रह करते हैं।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story