×

Turkey-Syria Earthquake: मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 40 हजार के पार, 212 घंटे बाद मलबे से सुरक्षित निकाला गया 77 वर्षीय वृद्ध

Turkey-Syria Earthquake: भूकंप को आए 10 दिन होने को हैं लेकिन अभी तक सभी प्रभावितों तक राहत नहीं पहुंचाई जा सकी है। तुर्कीये के कई शहर, कस्बे एवं गांव मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 15 Feb 2023 8:09 AM IST
Turkey Syria Earthquake
X

Turkey Syria Earthquake (photo: social media )

Turkey-Syria Earthquake: तुर्कीये और सीरिया में आए खतरनाक भूकंप ने दोनों देशों में जबरदस्त तबाही मचाई है। भूकंप के आए 9 दिन हो चुके हैं लेकिन अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब भी लोगों को मलबे के नीचे से निकाला जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यह बीते 100 साल में यूरोप में आई सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा है। दोनों देशों में मृतकों का आंकड़ा 40 हजार को पार कर चुका है।

मलबे से अभी भी निकल रहे जीवित लोग

भूकंप को आए 10 दिन होने को हैं लेकिन अभी तक सभी प्रभावितों तक राहत नहीं पहुंचाई जा सकी है। तुर्कीये के कई शहर, कस्बे एवं गांव मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं। इन मलबों में अपने परिवार के सदस्यों को खोज रहे अधिकांश लोग उनकी जीवित होने की संभावना को खत्म मान चुके हैं। मगर अब भी मलबों से चमत्कार जारी है। 8-9 दिन दबे होन के बावजूद कुछ लोगों को जीवित रेस्क्यू किया गया है।

तुर्कीये के हताय प्रांत में एक 26 वर्षीय महिला को 201 घंटे बाद मलबे के नीचे से निकाला गया। महिला सुरक्षित बताई जा रही हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह एक 77 वर्षीय बुजुर्ग को 212 घंटे बाद मलबे से सुरक्षित निकाला गया। अदीयमन शहर में एक 18 साल के नौजवान को रेस्क्यू किया गया।

बच्चे सबसे अधिक प्रभावित

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तुर्कीये और सीरिया में आए इस विनाशकार भूकंप से सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं। यूएन ने कहा कि 70 लाख से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं। सबसे खराब दयनीय स्थिति सीरिया की है, जो जंग के कारण पहले से ही अस्थिर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों में मृतकों का आंकड़ा 40 हजार को पार कर गया है। अकेले तुर्की में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 35,418 हो गया है। वहीं, सीरिया में कम से कम 5800 लोग अब तक मारे जा चुके हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि भूकंप में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,05,505 हो गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन छोड़कर जा रहे देश

तुर्कीये में रेस्क्यू ऑपरेशन में दुनिया के 100 से अधिक देश जुटे हैं। भूकंप ने सबसे अधिक तबाही तुर्कीये – सीरिया बॉर्डर इलाके में मचाई है। सीरिया में गृह युद्ध के कारण यह इलाका काफी अशांत रहा है। इसलिए तुर्कीये में सीरियाई सीमा पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे कुछ देशों ने अपने बचावकर्मियों को वापस बुला लिया है, इनमें जर्मनी और आस्ट्रिया शामिल हैं। इजरायल ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम हतजाला ग्रुप को इमरजेंसी विमान से वापस बुला लिया है। दरअसल, पश्चिमी देशों को खुफिया इनपुट मिला है कि तुर्की सीमा पर अगल-अगल गुटों के बीच फिर से संघर्ष शुरू होने वाली है। जिनसे वहां पहुंचे बचाव कर्मियों को जान का खतरा है। जर्मनी के दल ने तो गोलीबारी की भी पुष्टि की है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story