×

तुर्की में बस के अंदर हुआ जोरदार धमाका 13 सैनिकों की मौत 48 लोग घायल

sujeetkumar
Published on: 17 Dec 2016 3:40 PM IST
तुर्की में बस के अंदर हुआ जोरदार धमाका 13 सैनिकों की मौत 48 लोग घायल
X

turkey

तुर्की: शनिवार (17 दिसंबर ) सेट्रंल तुर्की के कायसेरी प्रांत में बस के अंदर बम धमका हुआ है। धमाके में करीबन 13 सैनिकों के मारे जाने की खबर है, वहीं करीबन 48 लोग घायल भी हुए है। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक जिस वक़्त यह धमाका हुआ उस समय सिविल ड्रेस में सैनिक बस के अंदर बैठे थे।

राहत और बचाव कार्य जारी

-मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

-बस में बैठे एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि बस के पास से एक कार जा रही थी।

-धमाका इतना जोर था कि कोई संभल नही पाया और लोग इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए।



सोजन्य से : ANI



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story