TRENDING TAGS :
Turkiye Terror Attack : तुर्किये की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला, तीन की मौत, पांच घायल
Turkiye Terror Attack : तुर्किये की राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज परिसर में आतंकियों ने हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की है।
Turkiye Terror Attack : तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला हो गया है। यहां एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज परिसर में आतंकियों ने बमों से हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की है। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोगों के घायल हुए हैं। वहीं, हमलावरों को ढेर करने के लिए सुरक्षाबलों मौके पर भेजा गया है। बता दें कि यह हमला उस समय हुआ, जब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान शहर पहुंचे हैं।
तुर्किए की राजधानी अंकारा में रक्षा कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TSI) के मुख्यालय पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने यहां कई कर्मचारियों को बंधक बना लिया है। आंतकी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। इस हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि पांच घायल हुए हैं। विस्फोट और उसके बाद हुई गोलीबारी का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में आत्मघाती हमले की संभावना जताई गई है।
महिला हमलावर भी शामिल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों का एक समूह टैक्सी से परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचा और इस दौरान बम विस्फोट किया, इसके बाद हमलावर परिसर में घुसने में सफल रहे। वीडियो फुटेज के अनुसार, हमलावरों के पास असाल्ट राइफल है और उनकी पीठ पर एक बैग भी है। उनके साथ एक महिला हमलावर भी देखी जा रही है। वह लगातार फायरिंग कर रहे रहे हैं।
मंत्री ने की हमले की पुष्टि
इस हमले की पुष्टि तुर्की के मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर की है। वहीं, अंकारा के मेयर ने मंसूर यावास ने आतंकी हमले को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि रक्षा कंपनी TUSAS पर हुए हमले से बेहद दुखी हूं। उन्होंने आगे कहा कि TUSAS को 1973 में तुर्की के उद्योग और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में शामिल किया गया था।
बता दें कि TUSAS तुर्की की अग्रणी रक्षा और विमानन फर्मों में से एक है, जो अन्य परियोजनाओं के अलावा देश के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN के उत्पादन के लिए जानी जाती है। TUSAS अंकारा के कहरामनकाज़ान में 43 मिलियन वर्ग फीट में फैली है, जो विमानों, हेलीकॉप्टरों, ड्रोन और उपग्रहों के निर्माण केंद्र के रूप में काम करती है।