×

फ्रांस: चर्च में घुसे हमलावरों को पुलिस ने किया ढेर, एक बंधक की भी मौत

By
Published on: 26 July 2016 4:41 PM IST
फ्रांस: चर्च में घुसे हमलावरों को पुलिस ने किया ढेर, एक बंधक की भी मौत
X

फ्रांस: उत्तरी फ्रांस के नॉरमैंडी इलाके में मंगलवार को दो चाकूधारी हमलावरों ने सेंट एटिएने डयू रोवरे चर्च में पांच लोगों को बंधक बना लिया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावरों को मार गिराया, लेकिन उससे पहले ही हमलावरों ने बंधक बनाए गए एक पादरी की गला काटकर हत्या कर दी।

हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे का मकसद अब तक साफ नहीं हो सकी है। इस घटना की जांच आतंक रोधी इकाई को सौंप दी गई है। फ्रांस के पीएम मैन्युअल वाल्स ने इस हमले को बर्बरतापूर्ण करार देते हुए इसे कैथोलिक और पूरे फ्रांस के लिए बड़ा झटका करार दिया है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: फ्रांस में बड़ा आतंकी हमला, नीस में टैरर ट्रक ने 85 को कुचला

कुछ दिन पहले फ्रांस के नीस शहर में हुआ था आतंकी हमला

बता दें, कि कुछ दिन पहले ही फ्रांस के नीस शहर में नेशनल डे के मौके पर जश्‍न मना रहे लोगों को ट्रक से कुचलने की घटना हुई थी।

नीस की घटना में 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने नीस हमले की जिम्‍मेदारी ली थी।



Next Story