TRENDING TAGS :
अन्य मुद्रा के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में आई भारी गिरावट से कारोबार पर पड़ा असर
न्यूयॉर्क: अमेरिकी डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। वाणिज्य विभाग के मुताबिक, मई महीने में कंज्यूमर सेंटीमेंट घटकर 97.1 रहा, जबकि जून में यह 94.5 था। कारोबारी सत्र में डॉलर सूचकांक 0.29 फीसदी घटकर 97.146 रहा।
आगे...
न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बढ़कर 1.1195 डॉलर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.1154 डॉलर था। ब्रिटेन का पाउंड भी बढ़कर 1.2782 डॉलर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.2762 डॉलर था। आस्ट्रेलियाई डॉलर बढ़कर 0.7626 डॉलर पर रहा, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 0.7583 डॉलर था।
आईएएनएस
Next Story