×

United Kingdom News: बांग्लादेश में आतंकी हमलों की आशंका, ब्रिटेन ने जारी की एडवाइजरी

United Kingdom News: ब्रिटेन सरकार ने बांग्लादेश की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए एक अद्यतन सलाह जारी की है। इस सलाह में बांग्लादेश में संभावित आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी गई है।

Neel Mani Lal
Published on: 4 Dec 2024 6:58 PM IST
UK Government Britain issued advisory terrorist attacks in Bangladesh fear
X

बांग्लादेश में आतंकी हमलों की आशंका, ब्रिटेन ने जारी की एडवाइजरी (Social Media)

United Kingdom News: गंभीर उथलपुथल के दौर से गुजर रहे बांग्लादेश में आतंकी हमला होने की आशंका है। ब्रिटेन सरकार ने बांग्लादेश की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए अपडेट एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में बांग्लादेश में संभावित आतंकी हमलों की चेतावनी दी गई है।

ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने बांग्लादेश के लिए अपनी सलाह के 'सुरक्षा और संरक्षा' खंड की समीक्षा की है।अपडेट की गई सलाह में कहा गया है कि, "आतंकवादियों द्वारा बांग्लादेश में हमले करने की कोशिश की जा सकती है। आतंकवादी हमले अंधाधुंध हो सकते हैं, जिसमें विदेशी नागरिकों द्वारा दौरा किए जाने वाले स्थान जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके, धार्मिक इमारतें और राजनीतिक रैलियां शामिल हैं।" इसमें कहा गया है कि ऐसी रिपोर्टें हैं कि बांग्लादेश में इस्लाम के विपरीत मान्यताओं और जीवनशैली वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

इनमें प्रमुख शहरों में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले शामिल हैं। एडवाइजरी में कहा गया है कि बांग्लादेशी अधिकारी योजनाबद्ध हमलों को विफल करने के लिए काम करना जारी रखे हैं। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में वृद्धि और आवाजाही पर प्रतिबंध अल्प सूचना पर लागू किए जा सकते हैं। लोगों से स्थानीय अधिकारियों की सलाह का पालन करने और बड़ी सभाओं में भाग लेने से बचने के अलावा अपने आस-पास के वातावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story