TRENDING TAGS :
खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट, टीका नहीं लगाया तो आएगी तबाही
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि भारत में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बेहद खतरनाक हो सकता है।
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से भले ही संक्रमण के ममलों में कमी आयी है, लेकिन इन दिनों रोजाना 4 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को कम करने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) भी किया जा रहा है।
वहीं कुछ लोग हैं जो अभी भी वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। इस बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने वैक्सीन न लगवाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बेहद खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन भारत में मिले वैरिएंट से सुरक्षा प्रदान करती है, लेकिन जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उनमें यह संक्रमण जंगल की आग की तरह फैल सकता है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो लोग वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं, उन्हें बिना देरी किए कोरोना का वैक्सीन लगवाना चाहिए। इतना ही नहीं हैंकॉक ने लोगों से ये भी कहा कि भारत में कहर बरपा रहा कोरोना जा नया वैरिएंट टीका न लगवाने वालों के लिए खतरनाक हो सकता है।