TRENDING TAGS :
ट्रंप की पुतिन-जेलेंस्की से बातचीत के बाद हो गया बड़ा हमला, रूस ने चेरनोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन से किया हमला
Russia's Attack on Chernobyl Nuclear Plant: रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की वैश्विक कोशिशों के बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है कि रूस ने चेरनोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन हमला किया।
Russian attack on Chernobyl nuclear plant (Photo: Volodymyr Zelenskyy / X)
Russia's Attack on Chernobyl Nuclear Plant: रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की वैश्विक कोशिशों के बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है कि रूस ने चेरनोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन हमला किया। हालांकि, रेडिएशन का स्तर सामान्य ही बताया गया है। IAEA (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) ने भी पुष्टि की कि इस हमले के कारण प्लांट में आग लग गई।
Chernobyl nuclear plant (Photo: Volodymyr Zelenskyy / X)
जेलेंस्की ने कहा कि गुरुवार रात रूस के ड्रोन ने चेरनोबिल के नष्ट हुए न्यूक्लियर पावर प्लांट के चौथे यूनिट पर हमला किया। यूक्रेनी स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने बाद में जानकारी दी कि रिसाव का स्तर सामान्य सीमा के भीतर ही बना है। यूक्रेन का कहना है कि ड्रोन ने चेरनोबिल के परमाणु प्लांट की सुरक्षा कवच पर हमला किया था, लेकिन रेडिएशन का स्तर प्रभावित नहीं हुआ। जेलेंस्की ने इसे आतंकवादी हमला करार देते हुए परमाणु स्थलों पर हमले को खतरनाक बताया। इस हमले की पुष्टि के बाद, फायर सेफ्टी अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।
Chernobyl nuclear plant (Photo: Volodymyr Zelenskyy / X)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जेलेंस्की ने लिखा, "रूस का एक हमला करने वाला ड्रोन उच्च विस्फोटक वारहेड के साथ चेरनोबिल के चौथे यूनिट के रेडिएशन शेल्टर पर हमला किया।" उन्होंने बताया कि शेल्टर को नुकसान हुआ है, लेकिन आग को बुझा लिया गया है। इसके अलावा, रेडिएशन का स्तर स्थिर और सामान्य बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमले के बाद लगातार निगरानी की जा रही है। जेलेंस्की ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें धमाके के बाद तेज रोशनी और आग दिखाई दे रही है।
IAEA ने भी X पर जानकारी दी, जिसमें कहा गया कि सुबह 2 बजे के आसपास उनके टीम ने चेरनोबिल प्लांट में एक धमाके की आवाज सुनी, जिससे आग लग गई थी। IAEA ने यह भी बताया कि यूएवी (ड्रोन) ने पावर प्लांट की छत पर हमला किया था।