×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ukraine-Russia Crisis: अमेरिका का दावा, पुतिन ने बनाई समलैंगिकों और जातीय अल्पसंख्यकों के सफाए की सूची

Ukraine-Russia Crisis: अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन की एक हिट लिस्ट तैयार की है, जिसमें समलैंगिक और जातीय अल्पसंख्यक यूक्रेनियन शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत ने यूक्रेन में एक संभावित "मानवाधिकार तबाही" की चेतावनी दी है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Deepak Kumar
Published on: 24 Feb 2022 8:57 PM IST
Vladimir Putin
X

व्लादिमीर पुतिन (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Ukraine-Russia Crisis: अमेरिका (America) ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन की एक हिट लिस्ट तैयार की है, जिसमें समलैंगिक और जातीय अल्पसंख्यक यूक्रेनियन शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका (America) के राजदूत ने यूक्रेन (Ukraine) में एक संभावित "मानवाधिकार तबाही" की चेतावनी दी है। राजदूत बाथशेबा नेल क्रोकर (Ambassador Bathsheba Nell Crocker) ने कहा है कि अमेरिका (america) के पास विश्वसनीय जानकारी है कि रूसी सेना (Russian Army) ने यूक्रेन पर सैन्य कब्जे के बाद ऐसे लोगों की सूची बनाई है जिन्हें खत्म किया जाना है या शिविरों में भेजा जाना है।

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले रूसी अभियानों में लक्षित हत्याएं, अपहरण, गायब होना, अन्यायपूर्ण हिरासत और यातना का उपयोग शामिल रहा है। उन्होंने कहा है कि सेना रूसी अभियान का विरोध करने वालों को टारगेट करेगी। इनमें यूक्रेन (Ukraine) में निर्वासित रूसी और बेलारूसी असंतुष्ट, पत्रकार और भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता, और धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों और एलजीबीटी व्यक्तियों जैसी कमजोर आबादी शामिल होगी।

राजदूत बाथशेबा नेल क्रोकर (Ambassador Bathsheba Nell Crocker) का यह भी दावा है कि अमेरिका (America) के पास विश्वसनीय जानकारी है कि रूस (Russia) शांतिपूर्ण विरोध को तितर-बितर करने के लिए घातक उपायों का उपयोग करेगा या नागरिकों से कथित शांतिपूर्ण प्रतिरोध का मुकाबला करेगा।

पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (spokesman Dmitry Peskov) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट (UN human rights chief Michelle Bachelet) के दावे का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि यह एक झूठ है। यह पूर्ण कल्पना है, ऐसी कोई सूची नहीं है, यह फर्जी है। पेसकोव (spokesman Dmitry Peskov) ने यह भविष्यवाणी करने के लिए पश्चिमी सरकारों की भी आलोचना की कि रूसी आक्रमण कब होने वाला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति स्वयं इस पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन सामान्य तौर पर, इस तरह के बयान स्पष्ट रूप से उत्तेजक प्रकृति के एक निश्चित तत्व हैं।

मुद्दा यह है कि इस तरह की बातें सीधे टेंशन की ओर ले जाती हैं।

दो दिन पहले व्हाइट हाउस (the White House) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (National Security Advisor Jake Sullivan) ने भी इसी लिस्ट का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि यह इस बात का संकेत है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो कितनी क्रूर और हिंसक घटनाएं हो सकती हैं। सुलिवन ने एनबीसी के टुडे शो में कहा - अमेरिका के पास खुफिया जानकारी है जो बताती है कि "क्रूरता का और भी बड़ा रूप होगा क्योंकि यह केवल दो सेनाओं के बीच कुछ पारंपरिक युद्ध नहीं होगा।" उन्होंने कहा कि यूक्रेनी लोगों को दबाने, उन्हें कुचलने, उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए रूस द्वारा छेड़ा गया युद्ध होगा।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story