TRENDING TAGS :
UN से भारत को झटका, कहा- जाधव मामले पर हम किसी भी तरह की दखल नहीं देंगे
न्यु यॉर्क: पाकिस्तान द्वारा भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने के मामले पर सयुंक्त राष्ट्र की ओर से बुधवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि जाधव को पाकिस्तान में सुनाई गई सजा के मामले में वह दखलंदाजी नहीं करेगा। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रवक्ता द्वारा दिए गए संकेतों की मानें, तो संयुक्त राष्ट्र इस मामले से दूरी बनाकर रख सकता है।
भारत और पाक शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा ले मामला
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुतेरेस के प्रवक्ता स्टिफन ड्यूजेरिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूएन इस मामले में किसी भी तरह की दखल नहीं देगा। उन्होंने कहा, 'हम इस मामले की कानूनी वैधता पर फैसला देने की स्थिति में नहीं हैं। इस मामले पर हम कुछ नहीं कह सकते। भारत और पाक इस मामले को आपसी बातचीत से शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा ले।