×

भारी-भरकम बम से हिली सरकार: मचा हड़कंप, घर छोड़कर भाग रहे लोग

बता दें कि दूसरा विश्व युद्ध 1940-1945 के बीच हुआ था। जर्मनी में लगातार ऐसे बम मिल रहे है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उसी युद्ध के दौरान बममारी के लिए रखा गया था। ध्यान रहे कि जर्मनी में दूसरे विश्व युद्ध के बाद अब तक का सबसे बड़ा बम धमाका साल 2017 में हुआ था जिसमें करीब 65 हजार लोग बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

Shivakant Shukla
Published on: 14 Jan 2020 3:35 PM IST
भारी-भरकम बम से हिली सरकार: मचा हड़कंप, घर छोड़कर भाग रहे लोग
X

नई दिल्ली: द्वितीय विश्व युद्ध को हुए करीब कई दशक बीत चुके हैं लेकिन इतना समय हो जाने के बाद भी अभी इस भयानक युद्ध के सबूत मिल रहे हैं। दरअसल, जर्मनी के पश्चिमी शहर डॉर्टमुंड में जमीन के अंदर चार भारी-भरकम बम मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों को जैसे ही जमीन के अंदर बम के दबे होने की सूचना मिली लोग शहर छोड़कर भागने लगे।

एक-एक बम का वजन करीब 250 किलो

बताया जा रहा है कि एक-एक बम का वजन करीब 250 किलो है। हालांकि बम की सूचना मिलते ही वहां पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने उसे निकाल कर निष्क्रिय कर दिया है।हैरानी की बात तो ये है कि शहर के लोगों को जैसे ही जमीन के अंदर बम के होने की खबर मिली तो आस पास के लोग जान बचाने के लिए शहर छोड़कर भागने लगे। सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, यहां तक कि कई सड़कें जाम हो गईं।

ये भी पढ़ें—ट्रेन के ये खास राज़: जिन्हें जाना, तो बचेंगे आपके अच्छे खासे पैसे

लोगों को सता रहा बम फटने का डर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे विश्व युद्ध के 75 साल बीत जाने के बाद भी जर्मनी में लगातार उस वक्त के बम बरामद हो रहे हैं जो युद्ध में इस्तेमाल नहीं किए गए थे। एक तरफ जहां लोगों को इस बम के फटने का डर है वहीं इस बम को देखने के लिए लोगों की वहां भारी भीड़ भी जमा हो जाती है जिनको ​हटाने में सुरक्षाबलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंच जाए।

ये भी पढ़ें—सरकार को झटका, 5 साल के उच्चतम स्तर पर खुदरा महंगाई

बता दें कि दूसरा विश्व युद्ध 1940-1945 के बीच हुआ था। जर्मनी में लगातार ऐसे बम मिल रहे है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उसी युद्ध के दौरान बममारी के लिए रखा गया था। ध्यान रहे कि जर्मनी में दूसरे विश्व युद्ध के बाद अब तक का सबसे बड़ा बम धमाका साल 2017 में हुआ था जिसमें करीब 65 हजार लोग बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

प्रशासन ने दिया घर छोड़ने का आदेश

जर्मनी में जिन जगहों पर ऐसे बम मिल रहे हैं वहां से 500 मीटर की दूरी में आने वाले लोगों को प्रशासन ने सुरक्षा के नजरिए से घर छोड़ने का आदेश दिया है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story